jcm-logo

रविवार के लिए विशेष प्रार्थना

रविवार के लिए विशेष प्रार्थना

प्रभु, आज एक विशेष दिन है। यह आपका दिन है। मेरी सहायता करें कि मैं आपकी आराधना योग्य तरीके से कर सकूँ। मेरी सहायता करें कि मैं आपको अपनी दृष्टि में रख सकूँ, आपके वचन पर मनन कर सकूँ, आपकी आवाज़ को सुन सकूँ। आने वाले सप्ताह में मुझे ले चलें, मुझे आश्‍वस्त करें कि आप मेरे साथ हैं और मैं यह जानूँ कि आपके साथ प्रत्येक दिन विशेष होता है। आमेन ।

स्तोत्र ग्रन्थ 37:5 – प्रभु को अपना जीवन अर्पित करो; उस पर भरोसा रखो और वह तुम्हारी रक्षा करेगा।